Lord Ganesha is one of the most adored and celebrated Gods for Hindus and to celebrate his birth, Ganesh Chaturthi, the 10-day festival is celebrated with great fervour. Also known as Vinayaka Chavithi or Vinayaka Chaturthi, Lord Ganesha is honoured as the God of wisdom, prosperity, good fortune and the destroyer of evils.
गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू धर्म के कुछ प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन रिद्धि-सिद्धि के देवता प्रथम पूजनीय गणेश भगवान की आराधना की जाती है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश जी का उत्सव गणपति प्रतिमा की स्थापना कर उनकी पूजा से आरंभ होता है। यह उत्सव चतुर्थी से शुरू होकर लगातार दस दिनों तक यानि अनंत चतुर्दशी के दिन तक चलता है फिर इस दिन बप्पा की विदाई की जाती है। इस दिन ढोल नगाड़े बजाते हुए, नाचते गाते हुए गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिये ले जाया जाता है। विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव की समाप्ति होती है।
#GaneshChaturthi #LordGanesha #GaneshPoojaTime #MumbaiGanesh